1. मुख्तार अंसारी को अब लाया जाएगा यूपी
  2. SC ने अंसारी को लाने का दिया आदेश
  3. पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है मुख्तार 

उत्तर प्रदेश के कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन और फिलहाल पंजाब की जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी पर देश की सर्वोच्च न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है. अब मुख्तार अंसारी को पंजाब से वापस उत्तर प्रदेश लौटना होगा. कोर्ट ने माफिया डॉन को वापस उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया है. कोर्ट ने दो हफ्ते में मुख्तार अंसारी को वापस उत्तर प्रदेश भेजने को कहा है. यूपी में मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में रखना या किसी और जेल में, इसे तय करने का निर्णय प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट को छोड़ा गया है

कोर्ट ने अनुच्छेद 32 के तहत यूपी सरकार की याचिका को विचारार्थ स्वीकार करते हुए निर्णय दिया। याचिका में अंसारी को पंजाब से यूपी जेल में स्थानांतरित करने की मांग की गई थी. अनुच्छेद 32, “संवैधानिक निदान के अधिकार” से संबंधित है. यह अनुच्छेद संविधान में प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन के लिए शीर्ष अदालत से गुहार लगाने का अधिकार देता है.
माफिया डॉग फिलहाल पंजाब के रोपड़ की जेल में बंद है. माफिया अंसारी अपने खिलाफ दर्ज 2 एफआईआर के आधार पर 2 साल से पंजाब में हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में भी उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. हत्या, गैंगस्टर एक्ट जैसे जघन्य अपराधों के भी कई मुकदमे उस पर चल रहे हैं. यूपी सरकार कई मामलों में सुनवाई के लिए मुख्तार को वापस लाना चाहती है, लेकिन पंजाब सरकार इसमें अड़ंगा डालती रही है. कई बार यूपी पुलिस माफिया डॉग को वापस लाने के लिए पंजाब गई. मगर उसे पंजाब से खाली हाथ लौटना पड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here