उत्तराखंड में पुष्कर को नए सीएम के लिए बहुत-बहुत बधाई, भारी हलचल के बाद उत्तराखंड को नया सीएम मिला, खटीमा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने नए सीएम के रूप में रविवार को शपथ ली, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सीएम पद की शपथ दिलाई।
राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, बिशन सिंह, मदन कौशिक, गणेश जोशी, अरविंद पांडे, रेखा आर्या, स्वामी यतीश्वरानंद, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे और गणेश जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली, शपथ के बाद पीएम मोदी ने भी धामी और अन्य मंत्रियों को बधाई दी।
सीएम पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर धामी ने कहा, मैं युवाओं के बीच काम कर रहा हूं और मुद्दों को अच्छी तरह समझता हूं, कोरोना ने उनकी रोजी रोटी को प्रभावित किया है, उनके लिए स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे, राज्य में रिक्त पदों के लिए युवाओं को नियुक्त करने का प्रयास करेंगे।
पूर्व मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रह चुके सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत जैसे कुछ नेता पार्टी आलाकमान से उस वक्त से नाराज थे, जबसे धामी को मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत किया गया, नाराज होने वाले नेता खुद को सीएम पद का दावेदार मानते हैं।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ नेताओं की नाराजगी दूर करने के प्रयास में लगे रहे, हालांकि किसी भी नेता खुलकर अपनी नाराजगी नहीं जतायी।
धामी सीएम बनने के बाद विधायकों के खफा होने से जुड़े सवाल पर बोले, मैं उम्र में छोटा हूं, सभी लोग अनुभवी हैं, मेरी पार्टी के लिए, जिसने मुझे यह अवसर दिया है, ये मेरा कर्तव्य है कि मैं युवा और पुराने सदस्यों को साथ रखूं , पार्टी और राज्य के काम को आगे बढ़ाऊं।
बता दें कि उत्तराखंड में चार महीने में भाजपा ने तीन मुख्यमंत्री बदले, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत के बाद अब पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बने, इसे लेकर विपक्ष बीजेपी की आलोचना कर रहा है।
धामी के नाम का ऐलान शनिवार को देहरादून में हुई बीजेपी के विधायक दलों की बैठक में किया गया था
बता दें कि राज्य में धामी 11वें सीएम के रूप में शपथ ली, और इनके मंत्रिमंडल में ज्यादातर पुराने मंत्रिमंडल के मंत्री शामिल।