कर्नाटक में कांग्रेस की धमाकेदार जीत और मुख्यमंत्री पद को लेकर चली खींचतान के बाद कांग्रेस सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाने जा रही है। वहीं, कांग्रेस इस शपथ ग्रहण समारोह को विपक्षी एकता की ताकत दिखाने के तौर पर पेश करना चाहती है। हलांकि ममता बनर्जी ने कांग्रेस की इस पेशकश से दूरी बना ली है। टीएमसी की तरफ से कहा गया है कि ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगी।

“कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमों और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया है। लेकिन ममता ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए लोकसभा में तृणमूल के उपनेता डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को नामित किया है। इसके लिए टीएमसी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने ट्वीट किया है।

TMC सांसद काकोली घोष दस्तीदार होंगी शामिल

सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा कि टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगी।

कांग्रेस दिखाना चाहती है विपक्षी एकता

बता दें कि कांग्रेस ने इस शपथ समारोह में कई समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं को बेंगलुरु आमंत्रित किया है। बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की कवायद शुरू करने के बाद यह पहला बड़ा आयोजन होगा। विपक्षी दलों ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को सामान्य रूप से विपक्ष और विशेष रूप से कांग्रेस के लिए एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा है।

किन नेताओं को भेजा गया निमंत्रण?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, NCP प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस समारोह में आमंत्रित किया है। नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला को भी निमंत्रण भेजा गया है।

वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, CPI-M के महासचिव सीताराम येचुरी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के साथ JDU प्रवक्ता राजीब रंजन को भी निमंत्रण भेजा गया है। CPI महासचिव डी राजा को खरगे ने फोन कर बुलाया है, जिनके शामिल होने की अधिक संभावनाए हैं।

किन नेताओं को नहीं बुलाया गया?

कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और BRS नेता के चंद्रशेखर राव, दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री और BJD प्रमुख नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री YS जगन मोहन को निमंत्रण नहीं भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here