देश के हाई सिक्योरिटी जेल मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार हुआ। गैंगवार में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई. तिहाड़ जेल में 19 दिन में ये दूसरा गैंगवार है।इससे पहले 14 अप्रैल को दिल्ली के गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई थी. आज 2 मई को योगेश टुंडा और उसके साथी दीपक तीतर ने लोहे की रॉड से टिल्लू पर हमला कर दिया. इस हमले में टिल्लू की मौत हो गई।

कैसे हुआ टिल्लू पर हमला?

अगर पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार ढंग से जाने तो, सुबह के करीब 6 बजे थे और देश की सबसे हाईटेक जेल तिहाड़ की अतिसुरक्षित बैरक नंबर-8 में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया आराम कर रहा था। इतने में अचानक उसकी बैरक में कोई घुस आया। सचेत होते हुए उसने बैरक में घुसे शख्स के साथ हाथापाई की। हालांकि दूसरे शख्स ने जिसके पास सुआ था उसने एक के बाद एक दर्जनों बार टिल्लू पर वार कर उसे घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया।

हमले में बुरी तरह जख्मी हुए टिल्लू को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पूरी घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह एक महीने में तिहाड़ जेल में हुई दूसरी आपराधिक घटना है।

14 अप्रैल को प्रिंस तेवतिया की हत्या

बता दें, दिल्ली की तिहाड़ जेल में 14 अप्रैल को शाम 5 बजे गैंगवार हुई थी. पुलिस के मुताबिक, जेल नंबर 3 में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान धारदार हथियार से चार गैंगेस्टर्स पर वार किया गया. इसमें प्रिंस तेवतिया के ऊपर 7 से 8 बार धारदार हथियार से वार किया गया. सूचना के बाद तिहाड़ प्रशासन ने तुरंत सभी घायलों को पास के डीडीयू हॉस्पिटल में एडमिट कराया. यहां इलाज के दौरान प्रिंस तेवतिया की मौत हो गई. जबकि तीन घायल हुए थे।

​कैसे तिहाड़ पहुंचा टिल्लू?

टिल्लू कभी मंडोली जेल में बंद था, लेकिन गोगी की हत्या के बाद उसे सुरक्षा के लिहाज से तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। मंडोली में गोगी गैंग के लोग मौजूद थे। ऐसे में ये माना जा रहा था कि गैंग के लोग उस पर हमला कर सकते हैं। लिहाजा उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था और वो भी हाई सिक्योरिटी जेल में।

अब सवाल ये है कि जब वो इतनी सुरक्षा में था, जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता था तो फिर उस पर हमला कैसे हो गया? इसका मतलब तो ये है कि बदमाश पुलिस से एक कदम आगे थे या फिर इसके पीछे कोई साजिश है?

गैंगस्टर गोल्डी की फेसबुक पोस्ट

इस घटना पर उठ रहे सवालों के बीच एक और मोड़ सामने आया है। दरअसल, गैंगस्टर गोल्डी ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट किया है। जिसमें, उसने टिल्लू मर्डर की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी ने लिखा, आज दिल्ली की तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर हुआ है। वो हमारे भाई ने योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने किया है। गोगी मान भाई के नुकसान में टिल्लू ने जिम्मेदारी ली थी और ये शुरू से ही हमारे भाइयों का दुश्मन था। आज गोगी मान ग्रुप वाले भाइयों का सिर ऊंचा कर दिया, बड़े भाई गोगी का बदला लेकर। उसने आगे लिखा कि और भी जो जिंदा रह गए हैं, उनका नंबर भी जल्द आएगा। जिस किसी का भी हाथ है, हमारे किसी भाई के नुकसान में उसे जल्द मौत के घाट उतारा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here