कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर विदेशी धरती पर भारत सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बार राहुल 10 दिवसीय अमेरिका (USA) यात्रा हैं, जहां से उनके रोज़ नए बयान सामने आ रहे हैं। हालाँकि, हर समय राहुल के बयानों में निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्र सरकार ही है।
मुस्लिम लीग सेक्युलर पार्टी है- राहुल
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के साथ कांग्रेस के गठबंधन को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है, मुस्लिम लीग के संबंध में कुछ भी गैर-धर्मनिरपेक्ष नहीं है।’
माना जा रहा है कि, राहुल गांधी का ये बयान मुस्लिम वोट बैंक को रिझाने के लिए है, ताकि जिस तरह से मुस्लिमों ने कर्नाटक में एकतरफा वोट दिया था, उसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में भी यह समुदाय सपा-बसपा, TMC, AIMIM को छोड़कर एकमुश्त कांग्रेस के लिए वोट दे।
प्रेस की स्वतंत्रता कमजोर हो रही है- राहुल
राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता कमजोर होती जा रही है, जो जगजाहिर है और यह बात सभी जानते हैं। भारत में संस्थानों पर निश्चित तौर पर कब्जा है। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि लोकतंत्र के लिए प्रेस की आज़ादी महत्वपूर्ण है और आलोचना को सुनना चाहिए।
‘प्रेस को पीएम मोदी से सवाल करना चाहिए’
राहुल ने कहा, यह केवल प्रेस की आजादी नहीं है, यह हर ओर हो रहा है। संस्थागत ढांचे पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि आपको यह सवाल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करना चाहिए। मुझे नहीं पता कि आप यह कैसे करेंगे, मगर आपको पूछना चाहिए। मैं सवाल उठाता हूं इसलिए आवाज दबाई जा रही है।
केजरीवाल से दूरी पर जवाब
वहीं, दिल्ली में सर्विस मामले पर केंद्र सरकार के अध्यादेश पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार का समर्थन करने पर उन्होंने कहा कि आंतरिक चर्चा हो रही है। विपक्ष एकजुट है। हम बीजेपी को हराएंगे। मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी ‘2024’ जीतेंगे। अगर आप भी गणित करेंगें तो आप समझ जाएंगे। भारत में लड़ाई चल रही है। एक विजन है, एक ध्रुवीकरण विजन है, जिसे बीजेपी बढ़ावा दे रही है। एक और विजन है, जो समावेशी लोकतांत्रिक है और यह बहुत बड़ा है।
‘आगे चुनावों में लोगों को सरप्राइज मिलेगा’
राहुल गांधी ने कहा, मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी अगले दो वर्षों में बहुत अच्छा करेगी। अगले तीन या चार राज्यों के चुनावों की प्रतीक्षा करें और देखें। जो होने वाला है, उसका एक बेहतर संकेतक है। अगले चुनावों में लोगों को सरप्राइज मिलेगा।