मोदी सरनेम को लेकर मानहानि केस में 2 साल की सजा मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में सजा के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाले हैं. इस मामले में सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद वह सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल करने जा रहे हैं.

राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी रवाना

राहुल कोर्ट में रेग्यूलर बेल के लिए भी अर्जी दाखिल करेंगे. उनके सूरत रवाना होने से पहले कांग्रेस नेता और उनकी बहन प्रियंका गांधी उनसे मिलने पहुंचीं. वह भी राहुल के साथ सूरत के लिए रवाना हुई हैं. सूरत रवाना होने से पहले सोनिया गांधी ने भी राहुल से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल और बिहार में दंगों के लिए BJP जिम्मेदार- खड़गे

घटनाक्रम को राजनीतिक तौर पर भुनाने की कोशिश

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस इस घटनाक्रम को राजनीतिक तौर पर भुनाने की कोशिश कर रही है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ के सीएम, भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उनके साथ कोर्ट पहुंचेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी राहुल गांधी के साथ कोर्ट तक जाएंगे.

जयराम रमेश का दावा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि गुजरात की BJP सरकार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को सूरत जाने से रोकने के लिए अवैध गिरफ्तारी कर रही है. उन्होंने आगे कहा है कि BJP का अलोकतांत्रिक चेहरा बार-बार बनेकाब हो रहा है. हम कार्यकर्ताओं की तुरंत रिहाई की मांग करते हैं.

कोर्ट से होगी फैसले को रद्द करने की मांग!

राहुल गांधी की तरफ से आज दो याचिका दाखिल की जाएंगी. जिसमें एक में लोअर कोर्ट के फैसले को चुनौती दी जाएगी और कोर्ट के फैसले को रद्द करने की मांग की जाएगी. वहीं, दूसरे में रेगुलर जमानत याचिका दाखिल की जाएगी, जिस पर कोर्ट में सुनवाई होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here