‘मोदी सरनेम’ मामले पर मानहानि के दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा पहुंचे। सदन में तब अफरा.तफरी मच गई जब कांग्रेस के नेता राहुल को बोलने की इजाजत देने की मांग को लेकर सदन के वेल में पहुंच गए। इसके बाद लोकसभा को कुछ देर बाद स्थगित कर दिया गया।
संसद में कांग्रेस की अहम बैठक
दरअसल, राहुल गांधी को 2019 में उनके ख़िलाफ़ दायर आपराधिक मानहानि के मामले में सूरत कोर्ट से दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। संसद की कार्यवाही से पहले कांग्रेस के सांसदों की एक बैठक हुई। संसद में कांग्रेस संसदीय कार्यालय में हुई इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए। राहुल के अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें- विपक्ष लामबंद! सुप्रीम कोर्ट पहुंचे 14 विपक्षी दल, ED-CBI की कार्रवाई पर गाइडलाइन मांगी
बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की योजना
कांग्रेस ने इसको लेकर राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की योजना बनाई है। वहीं, फ़ैसले पर चर्चा करने के लिए पार्टी के अन्य नेताओं के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए तैयार है। विपक्षी नेताओं ने संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में मुलाकात की।