राहुल गांधी का केंद्र पर वार, कहा- बिना चर्चा पारित किए गए कृषि विधेयक, केरल में UDF का घोषणापत्र जारी
विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी असम में दो दिन के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. उन्होंने जोरहाट में रैली को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही असम के लोगों के लिए कांग्रेस की तरफ से पांच गारंटी वाले काम भी बताए… राहुल ने सूबे में महिलाओं को प्रति माह दो हजार रुपये और राज्य में 5 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा.. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ हम 2 और हमारे 2 के लिए काम कर रही है.इसमें गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों के लिए नहीं सोचा जा रहा है. असम के डिगबोई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कृषि विधेयकों को बिना चर्चा के पारित कर दिया गया… वे हमें संसद में बोलने नहीं देते…लेकिन हम मजबूत हैं, हम आपकी रक्षा करेंगे और पीछे नहीं हटेंगे….वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ केरल के तिरुवनंतपुरम में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया… कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा की यह एक एकीकृत घोषणापत्र है… हड़ताल, जबरन बंद करने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. एक हैप्पीनेस मिनिस्ट्री भी होगी…