कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां धुंआधार प्रचार में जुटी हैं. इस बीच नेताओं के बीच वार पलटवार का दौर भी बखूबी जारी है. पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया, जिसके बाद से बीजेपी लगातार हमलावर है. वहीं पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे अब तक 91 बार गालियां दी गई हैं और मुझे दी गई हर गाली का जवाब जनता देती आई है. जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कर्नाटक के चुनाव प्रचार का शंखनाद कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में BJP का ‘संकल्प पत्र’, ‘UCC करेंगे लागू, फ्री गैस सिलेंडर का भी वादा’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कर्नाटक में तुमकुर में पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि आप बोलते हैं कि कांग्रेस ने आपको 91 बार गलियां दी हैं. लेकिन, ये नहीं बताते हो कि आपने कर्नाटक की जनता के लिए क्या किया है?
प्रधानमंत्री जी केवल अपनी बात करते हैं- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी कर्नाटक आते हैं, लेकिन सिर्फ अपनी बात करते हैं. मोदी जी बताइए, आपने पिछले 3 साल में कर्नाटक के लिए क्या किया और राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए क्या करेंगे? ये चुनाव आपके बारे में नहीं, कर्नाटक के भविष्य के बारे में है. आप कहते हैं कांग्रेस ने आपको 91 बार गाली दी, लेकिन ये कभी नहीं कहते कि आपने कर्नाटक के लिए क्या किया’?
‘LPG सिलेंडर के दाम कम क्यों नहीं कर देते’
राहुल ने कहा कि ‘बीजेपी ने घोषणा की है कि बीपीएल परिवारों को तीन मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मिलेंगे, जबकि पहले इन सिलेंडरों की कीमत तीन गुना हो गई थी. सबके फायदे के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम कम क्यों नहीं कर देते’?