कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लंदन में भारत सरकार पर बयान देकर सीधे बीजेपी के निशाने पर आ गये हैं। यही कारण है कि उनके बयान पर बीजेपी नेता लगातार हमलावर हैं। स्मृति ईरानी, किरेन रिजिजू समेत तमाम नेताओं ने राहुल के बयान को देश विरोधी बताया है। अब राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी नेताओं पर जवाब दिया है।

‘प्रधानमंत्री अडानी मामले से डरे हुए हैं- राहुल

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री जी अडानी मामले से डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने यह ‘तमाशा’ तैयार किया है। मुझे लगता है कि मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जाएगा। मुख्य सवाल यह है कि मोदी जी और अडानी जी के बीच क्या संबंध है।

‘संसद में मेरा बयान रिकार्ड से निकाला गया’

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने मोदी जी और अडानी जी पर सवाल उठाते हुए सदन में भाषण दिया था, वह भाषण हटा दिया गया था। भाषण में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसे मैंने सार्वजनिक रिकॉर्ड से न निकाला हो। उन्होंने कहा कि सुबह मैं संसद गया और लोकसभा अध्यक्ष से बात की कि मैं बोलना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए थे इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है। मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार, रविशंकर प्रसाद बोले- देश का अपमान करना राहुल की आदत, ‘माफी नहीं मांगी तो करेंगे एक्सपोज’

फिर फिसली राहुल की जुबान, बोले ‘दुर्भाग्य से मैं एक सांसद हूं’

बीजेपी को जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे सदन में बीजेपी के आरोपों का जवाब देना चाहते हैं। लेकिन उन्हें नहीं लगता है कि उन्हें संसद में बोलने दिया जाएगा। राहुल ने आगे कहा, ” दुर्भाग्य से मैं एक सांसद हूं और मुझे उम्मीद है कि मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा, इसलिए मैं सबसे पहले अपने बयान को सदन के पटल पर रखना चाहूंगा इसके बाद मुझे इस पर आप जैसी भी चर्चा करना चाहेंगे, वैसी चर्चा करके मुझे खुशी होगी”

जयराम रमेश ने राहुल को टोका

राहुल गांधी के शब्द ‘Unfortunately’ को बगल में बैठे जयराम रमेश ने तुरंत नोटिस कर लिया। राहुल की लाइन खत्म होते ही जयराम रमेश ने उनके कान में जो कुछ कहा वो वहां रखे माइक में रिकॉर्ड हो गया। जयराम ने राहुल से कहा, ‘आपने कहा है कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं, इस पर वे आपका मजाक बना सकते हैं।’

राहुल ने किया सुधार

जयराम रमेश की बात सुनने के बाद राहुल गांधी ने फिर से अपनी बात कही। अपनी बात को सुधारकर राहुल ने पत्रकारों से कहा, “मैं इसे स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दुर्भाग्य से मैं आपके लिए सांसद हूं और चूंकि आरोप संसद में चार मंत्रियों की ओर से लगाए गए हैं ये मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है कि मुझे बोलने का मौका दिया जाए। इसलिए यदि भारत का लोकतंत्र काम कर रहा है तो मैं अपनी बात संसद में कह पाऊंगा”

ये भी पढ़ें- सिसोदिया पर दूसरी FIR, सीएम केजरीवाल बोले देश के लिए दुखद!

राहुल के बयान पर बीजेपी ने की खिचाई

राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ ही मिनटों के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी प्रतिक्रिया दी है। शहजाद पूनावाला ने कहा है कि जयराम जी, यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है कि वह इस महान संसद में एक सांसद हैं, जिसकी वह बुरी तरह से उपेक्षा और अवमानना करते हैं। दुख की बात यह भी है कि वह बिना ट्रेनिंग लिए बयान भी नहीं दे सकते हैं। आश्चर्य है कि उनके विदेशी हस्तक्षेप वाले बयान के लिए उन्हें किसने प्रशिक्षित किया था”?

ये भी पढ़ें- ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में एक और बड़ा कदम, 70 हजार करोड़ से ​अधिक के रक्षा सौदों को मिली मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here