कई जिले बाढ़ से प्रभावित
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश-बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है, मुरैना, देवास. राजगढ़, गुना. मंदसौर. भिंड, ग्वालियर समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई, इसके चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं, डैमें में पानी लबालब भर चुका है, नदी-नाले उफान पर हैं, सड़क और निचले इलाकों पर पानी भर गया है, कई घरों में पानी घुस गया है, इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, प्रशासन की तरफ से लोगों को सुरक्षिता जगहों पर रहने की हिदायत दी गई है।
नदी-बांधों का बढ़ा जलस्तर
वहीं मंदसौर में गांधी सागर डैम के 19 गेट खोले गए, मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान के कोटा तक अलर्ट जारी किया गया, मुरैना में चंबल नदी डेंजर जोन में पहुंच गई, रायसेन की सभी नदी तालाब उफान पर हैं, जिसके चलते कई रास्ते बंद कर दिए गए, रायसेन-विदिशा नेशनल हाईवे पर 4 फुट पानी आ गया, जिसके बाद रास्ता बंद दिया गया, रायसेन-विदिशा से लगे 150 गांव बाढ़ ग्रस्त हैं, गंजबासौदा में बेतवा नदी का जलस्तर घट रहा है, लेकिन नर्मदा का रौद्र रूप बरकरार है, नर्मदापुरम में डैम से ज्यादा पानी आने से बाढ़ की स्थिति बन गई, खरगोन में भी भारी बारिश हुई, वहीं अब डैमें के गेट खोले दिए गए, जिससे महेश्वर में नर्मदा के जलस्तर इजाफा हुआ है।
उफान पर चंबल नदी
भिंड में बारिश और बाढ़ से चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है, अटेर क्षेत्र के कुछ गांवों का सड़क मार्ग से सम्पर्क टूट चुका हैं, निचले इलाकों में लगातार पानी बढ़ रहा है, लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश-बाढ़ पर सरकार-प्रशासन सख्त
बारिश और बाढ़ को लेकर सरकार और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं, प्रभावित गांवों में हर संभव मदद के लिए प्रयास कर रही है, लोगों तक राशन,पानी की व्यवस्था की जा रही है, कुछ जिलों मे वायुसेना के हेलिकॉप्टर के माध्यम से राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है, इसे लकेर सीएम शिवराज एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं हैं, ऐसे में सीएम प्रदेश के कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।
एक्शन में सीएम, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
मध्यप्रदेश में बारिश और बाढ़ को लेकर सीएम शिवराज पूरी तरह से एक्शन में है, और लगातार बैठकें कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं, इसके अलाव बाढ़ ग्रस्त इलाकों खुद हवाई सर्वे और नाव से जायजा ले रहे हैं..सीएम शिवराज ने देर रात हाई लेवल मीटिंग की, इस में मुरैना,भिंड,श्योपुर कलेक्टर और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बैठक की जिसमे कई अधिकारी भी जुड़े, सीएम शिवराज ने ने चंबल बेसिन में खाली कराए गांव औऱ राहत कैंपों की जानकारी ली, साथ ही NDRF, SDRF और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा भी की, साथ ही मुरैना,भिंड,श्योपुर जिलों के कलेक्टर्स को अहम निर्देश भी दिए।
जन-जीवन पर नहीं आने देंगे संकट- सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कोटा बैराज चंबल में पानी की रिलीजिंग घटी है, चंबल की सहायक नदियों में उफान पर हैं, पार्वती नदी का पानी घट रहा है, चंबल राजघाट पुल पर जलस्तर 145.50 मीटर के पार हो गया है, बाढ़ प्रभावित गांवों से ग्रामीणों का रेस्क्यू जारी है, सीएम ने कहा कि जनजीवन पर संकट नहीं आने देंगे, हर संभव प्रयास करेंगे, सीएम ने कहा कि साइंटिफिक असेसमेंट रखें, जलस्तर बढ़ने वाले गांवो में अलर्ट रखें, .बोट, हेलीकाप्टर ,भोजन, राशन, पेयजल की व्यवस्था की जाए, .जनता को कोई तकलीफ न हो , इसके लिए तत्पर रहें।