पश्चिमी विक्षोभ के वजह से मौसम में आए बदलाव के बाद मध्य प्रदेश में पारा नीचे आ गया है। मध्य भारत में 5 से 8 मार्च तक बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इस दौरान बादल छा सकते हैं। आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में भी हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में सोमवार से बारिश की एक्टिविटी शुरू होगी। भोपाल में 5, 6, 7 और 8 मार्च को बारिश के आसार हैं। 7 और 8 मार्च को दो दिन गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
शहर में राहत तो गांव में आफत!
पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के अचानक बदले मौसम ने जहां आमजन को राहत दी है, वही किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। शनिवार को 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज गई। एमपी मौसम विभाग की मानें तो होली तक मौसम के यू हीं बने रहने के आसार है। अगले एक-दो दिन में 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है, साथ ही कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते है।
ये भी पढ़ें- ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना की लॉन्चिंग, महिलाओं की बल्ले-बल्ले…