चि​लचिलाती गर्मी से बदहाल हो रहे उत्तर भारत में अब राहत की खबर सामने आई है. हलांकि ये राहत अभी दिल्ली-एनसीआर में ही दिखाई दी है. यहां हुई हल्की बारिश ने मौसम में बदलाव ला दिया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सोमवार को Delhi-NCR मे सोमवार सुबह मौसम अचानक बदल गया और बारिश शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें- गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार पर कांग्रेस का विरोध, BJP का पलटवार, रविशंकर बोले- कांग्रेस में अब माओवादी मानसिकता

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों में सुबह-सुबह बारिश हुई। दोपहर में फिर काले घने बादल छाए और झमाझम बारिश हुई। इससे तापमान भी नीचे आ गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहने का अनुमान है.

शनिवार को भी था मौसम मे बदलाव

गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात का प्रभाव कम हो गया है, लेकिन शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में भी पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात का प्रभाव देखा गया. शनिवार शाम को दिल्ली में मौसम बदल गया. तेज आंधी से कुछ जगह बारिश हुई. लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. शुक्रवार को भी दोपहर बाद मौसम मे बदलाव आया था.

यह भी पढ़ें- रवि सिन्हा होंगे अगले RAW प्रमुख, 30 जून संभालेंगे कार्यभार

19 जून तक हल्की बारिश होगी

मौसम विभाग का कहना है. इस दौरान 35 से 45 km/h की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. 22 जून तक, तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच रहेगा, और न्यूनतम 27 से 29 डिग्री रहेगा. हलांकि बारिश के बाद दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की खबरें सामने आईं. मौसम विभाग ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here