साल 2023 की फरवरी जहां दिल्ली में राजनीति गर्मी देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर मौसम में भी अपनी गर्मी दिखा रहा है। लेकिन कहा जाता है कि राजनीति की हवा और मौसम की हवा कब बदल जाये इसका अनुमान लगाना कठिन होता है। यहां हम बात कर रहे हैं दिल्ली एनसीआर में मौसम में हुये बदलाव की। मार्च के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा और बूंदाबांदी के साथ मौसम बदल गया है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो पूरी दिल्ली में बारिश होने के बाद मौसम ने एकदम करवट ली है। इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अगले एक दो दिन में बारिश होने की संभावाना जताई थी। वहीं, बात अगर मध्यप्रदेश में की करें तो यहां भी आज बादल छा रहे हैं। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में सुबह से ही तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हुई। वहीं, गाजियाबाद के मुकाबले नोएडा में सुबह मौसम साफ था, लेकिन इसके बादं नोएडा में भी तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई।