आज देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट बदली है, कुछ राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं….आज सुबह दिल्ली-NCR में बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है, अब भी बिजली की चमक के साथ तेज हवाओं का दौर जारी है, बदलते मौसम और बारिश के कारण उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं…।

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़: नक्सलियों पर एक्शन, 8 लाख रुपए के नोट बदलने आए थे, गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में बारिश, तापमान में गिरावट

वहीं मध्य-प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी है...जिससे तापमान में गिरावट आई है, लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली… जबकि कुछ जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की आशंका है, दरअसल मई माह में प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक रहता है…लेकिन मौजूदा तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है, इसके पहले शुक्रवार को राज्य के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर, उमरिया, शिवपुरी,  राजगढ़ और मंडला में बारिश हुई थी…हालांकि की राजधानी भोपाल में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार से धूल भरी आंधी चली थी…जिसके बाद शाम को हल्की बारिश हुई थी..प्रदेश में अधिकतर स्थानों में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़: नक्सलियों पर एक्शन, 8 लाख रुपए के नोट बदलने आए थे, गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें-कूनो नेशनल पार्क: ‘आशा’ को खोेजने निकली टीम पर ग्रामीणों का हमला, कई घायल
इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी को कोर्ट से बड़ी राहत, नए पासपोर्ट के लिए मिली NOC
इसे भी पढ़ें-नए संसद भवन के उद्घाटन वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुप्रीम फटकार, जुर्माना लगाने की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here