उत्तर भारत में मई का महीना आमतौर पर गर्मी की गर्माहट लेकर आता है, लेकिन साल 2023 में मई का आगाज़ कई राज्यों में झमाझम बारिश के साथ हुआ है। बारिश और तेज हवाओं के चलते इससे तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 3 से 5 मई तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।

गुलाबी ठंडक का एहसास

2023 में मई की शुरुआत में लोग गुलाबी ठंड का एहसास कर रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। सोमवार को दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मौसम विभाग ने 01 मई को उत्तर भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिससे यह साल 2010 के बाद से मई महीने का दूसरा सबसे ठंडा दिन रहा।

यह भी पढ़ें– बिहार: घर में लगी भीषण आग से 4 मासूमों की दर्दनाक मौत

दिल्ली में पारा नीचे आया

मौसम विभाग ने 02 मई को भी बारिश की संभावना जताई है। सोमवार शाम तक दिल्ली में 14.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं साल 2022 में 31 मई को 17.8 मिमी बारिश हुई थी। आईएमडी के मुताबिक अभी दो से तीन दिन तक बारिश हो सकती है। जिससे पारा और गिर सकता है। फिलहाल गले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

चार धाम यात्रा प्रभावित

उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है। बता दें, केदारनाथ में आज भी बर्फबारी जारी है और अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के चलते परेशानियां बढ़ गई हैं। कई स्थानों पर चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन प्रदेश में मौसम ऐसे ही बना रहेगा। पहाड़ों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश में बारिश बनी आफत

मध्‍य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बने तीन सिस्टम लगातार एक्टिव है और एक सप्ताह से बारिश, आंधी और ओले गिर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 05 मई तक ग्वालियर, चंबल संभाग में इसका सबसे ज्यादा असर दखने को मिल सकता है।

मध्‍य प्रदेश में अगले तीन दिन तक तेज बारिश के आसार दिख रहे हैं, जिसका असर राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में देखने मिल सकता है। मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी दी है। बिजली गिरने और ओलावृष्टि से बचने के लिए सावधानी बरतने को भी कहा गया है। इस दौरान यात्रा से बचने की भी सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के कई इलाकों के लिए 3 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3 दिनों तक दिल्ली में बारिश हो सकती है। कुमार ने आगे बताया कि आंधी आमतौर पर मार्च-अप्रैल महीने में आती है। लेकिन इस साल अगले महीने तक भी आ सकती है।

UP, MP, हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में भी अलर्ट

वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा क्षेत्र के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह, पूर्वी हिस्से में भी, बिहार, झारखंड से लेकर दक्षिण कर्नाटक आंतरिक क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। आंधी की वजह से देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली-NCR में 9-10 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है। अगले 3-4 दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं। इसके बाद तामपान में मामूली इजाफा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here