रायपुर में नारकोटिक्स टीम ने बड़ी कार्रवाई की ..मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है..आरोपियों के पास से ब्रॉउन शुगर और नशीली टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया…।
वहीं 2 ओडिसा के और 2 छत्तीसगढ़ के हैं आरोपी हैं…साथ ही 25 किलो ब्रॉउन शुगर भी बरादमा किया गया.. इस दौरान लाखों रुपये का नशीली टेबलेट , गांजा, अफीम, चरस भी बरामद हुआ…इन्हे रायपुर में खपाने के फिराक में थे आरोपी..आरोपियों के कब्जे से 15 किलो गांजा भी किया गया है बरामद..।