राजस्थान के दौसा में 1000 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है, विस्फोटक के साथ एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है…विस्फोटक मिलने से आसापास के इलाके में हडकंप मच गया है…विस्फोटक सफेद बोरियों में भरा मिला है और ये भारी मात्रा था.. जिससे शहर को धमाके से दहलाया जा सकता है, गनिमत रही ऐन वक्त पर पुलिस ने विस्फोटक बरामद कर लिया…जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई है…।
इसे भी पढ़ें- आज मुंबई को 2 वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी…।

पुलिस पेट्रोलिंग को दौरान विस्फोटक बरामद

जानकारी के मुताबिक दौसा पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी…तभी कलेक्ट्रेट के पास एक संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी थी, ऐसे में पुलिस ने जब गाड़ी रुकवाई तब गाड़ी का ड्राइवर घबरा गया, पुलिस ने उसकी गाड़ी की तलाशी ली जिसके अंदर 65 डेटोनेटर और 40 पेटी बारूद बरामद किया गया, साथ ही 13 तार भी बरामद किए गए, पुलिस ने विस्फोटक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया, उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है….।
इसे भी पढ़ें-आज यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन।

अवैध तरीके से विस्फोटक रखने पर केस दर्ज

पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर पर विस्फोटक जखीरे को अवैध तौर पर कब्जे में रखने और ट्रांसपोर्ट करने के आरोप में केस भी दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें-बिहार: पटना में हॉस्टर संचालिका समेत 4 पर फायरिंग, सभी की हालत गंभीर..।

पुलिस के मुताबिक यहा विस्फोटक.. अवैध माइनिंग के इस्तेमाल में लिया जाना था…भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस गहनता से जांच कर रही है कि कहीं इसके तार प्रधानमंत्री  के दौरे से कोई लिंक तो नहीं है या फिर वो इसकी सप्लाई कहां-कहां करता है?
इसे भी पढ़ें-बिहार: पटना में हॉस्टर संचालिका समेत 4 पर फायरिंग, सभी की हालत गंभीर..।

12 फरवरी को पीएम का दौरा

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दौसा दौरे पर आने वाले हैं, उनके दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं…इसी बीच भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है, हालांकि की पीएम के दौरे से पहले इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होना एक सवालिया निशान खड़े कर रहा है कि आरोपी के पास इतनी मात्रा में विस्फोटक कहां से आए, उसका यह व्यापार कब से चल रहा है, हालांकि कि जांच के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा।
यूपी: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस ने मारी दी टक्कर, 4 की मौत…।
सीधी में रिश्वतखोर क्लर्क गिरफ्तार, 25 हजार की ले रहा था रिश्वत…।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here