राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी बैटिंग शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री बजट सत्र के दौरान सदन में राज्य में 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा कर दी. गहलोत के एलान के बाद राजस्थान में अब जिले 33 से बढ़कर 52 हो जाएंगे, जबकि संभाग की संख्या सात से बढ़कर दस हो जाएगी.
लंबे समय से उठ रही थी मांग
नए जिले बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी, जिसपर सीएम ने मुहर लगाकर आगामी चुनाव से पहले बड़ा फैसला कर दिया. सदन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें कुछ नए जिलों के गठन की मांग की गई थी. इसके लिए एक एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था और अंतिम रिपोर्ट मिल गई. सीएम ने कहा कि वो अब राज्य में नए जिलों के गठन की घोषणा करते हैं.
कौन-कौन नए जिले बनेंगे?
- अनूपगढ
- ब्यावर
- बालोतरा
- डीग
- दूदू
- गंगापुर सीटी
- जयपुर उत्तर
- जयपुर दक्षिण
- जोधपुर पूर्व
- जोधपुर पश्चिम
- केकड़ी
- कोटपुतली
- बहरोड़
- खैरथल
- फलोदी
- सलुंबर
- सांचोर
- शाहपुरा
- नीम का थाना
तीन नए संभाग भी घोषित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एलान के बाद राजस्थान में तीन नए संभाग होंगे-
- बांसवाड़
- पाली
- सीकर
राजस्थान में अब तक जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग थे.
दो जिलों में बंटे जयपुर और जोधपुर
गौरतलब है कि राजस्थान की राजधानी गुलाबी शहर जयपुर को और जोधपुर को अब दो जिलों में बांटा गया है. पहले राजस्थान में कुल 33 ज़िले थे और अब 19 ज़िले और बढ़ गए हैं.