राजस्थान में चल रही सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें सभी को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद मंत्री परिषद की बैठक होगी, जिसके बाद मंत्री बैठक के विषय में ब्रीफ करेंगे।
गहलोत कैबिनेट की बैठक के एजेंडे के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सूत्र बता रहे हैं कि बैठक में नए जिलों को लेकर चर्चा हो सकती है और नई घोषणाओं की भी संभावना है। बैठक में बजट से संबंधित चर्चा भी होगी और साथ ही सचिन पायलट के अनशन पर भी चर्चा होने की संभावना है। आगे की रणनीति के विषय में भी मुख्यमंत्री गहलोत मंत्रिमंडल के साथ चर्चा कर सकते हैं।
सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे पायलट
बता दें कि राजस्थान में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में एक बार फिर उथल-पुथल मची है। जयपुर के शहीद स्मारक पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका अनशन पूर्व वसुंधरा राजे सरकार के शासनकाल में हुए घोटालों को लेकर है। वो उस दौरान हुए घोटालों की जांच न कराये जाने को लेकर अपनी ही गहलोत सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। पायलट के उपवास पर अडिग रहने के फैसले के बीच कांग्रेस आलाकमान ने कड़ी चेतावनी भी दी है। लेकिन पायलट इसे दरकिनार कर अनशन पर बैठ गये हैं।
ये भी पढ़ें- राजस्थान: सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, आलाकमान की चेतावनी के बाद भी नहीं माने पायलट