प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पूरे देश को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने में लगे हुए हैं। आज नंबर था राजस्थान का। राजस्थान को भी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई है। कई दिनों से राजस्थान के लोग वंदे भारत ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राजस्थान की पहली ‘वंदे भारत’ ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन राजस्थान की पहली और दिल्ली से चलने वाली चौथी ट्रेन है। ट्रेन एक मामले में बाकी ट्रेनों से थोड़ा अलग है। यह दुनिया की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है, जो हाईराइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) पर दौड़ेगी। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने वीर भूमि राजस्थान को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन न केवल जयपुर दिल्ली के बीच यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि राजस्थान के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देगी क्योंकि यह स्थानों तक पहुंच में मदद करेगी।
ये भी पढ़ें- ‘मोदी सरनेम’- राहुल गांधी को अब पटना कोर्ट का समन, 25 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश
गहलोत जी, आपके तो दो-दो हाथ में लड्डू हैं- PM
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से कहा, गहलोत जी, आपके तो दो-दो हाथ में लड्डू हैं। आपके रेलमंत्री राजस्थान के हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं। जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, अब तक नहीं हो पाया। आपका मुझ पर इतना भरोसा है कि आपने वह काम भी मेरे सामने रखे हैं। एक मित्र के नाते जो भरोसा रखते हैं, उसका मैं आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।
‘वंदे भारत’ का रूट अजमेर से दिल्ली कैंट
बता दें कि पहली वंद्र भारत ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच चलेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और जयपुर, अलवर और गुड़गांव में स्टॉप के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी। गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर जयपुर 7:50 बजे आगमन और 7:55 बजे प्रस्थान कर, अलवर 9:35 बजे आगमन व 9:37 बजे प्रस्थान कर, गुरुग्राम 11:15 बजे आगमन व 11:17 बजे प्रस्थान कर 11:35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
दिल्ली कैंट से अजमेर रूट
वहीं, गाड़ी संख्या 20978, दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) दिल्ली कैंट से शाम 18:40 बजे रवाना होकर गुरुग्राम 18:51 बजे आगमन एवं 18:53 बजे प्रस्थान कर, अलवर 20:17 बजे आगमन व 20:19 बजे प्रस्थान कर, जयपुर 22:05 बजे आगमन एवं 22:10 बजे प्रस्थान कर 23:55 बजे अजमेर पहुंचेगी।
क्या होगा ‘वंदे भारत’ का किराया?
जानकारी के मुताबिक अजमेर से दिल्ली तक चेयरकार का किराया 1085 रुपए और एग्जीक्यूटिव का 2075 रुपए है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। इसी रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से अजमेर के तक 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है।
कहां कहां चल रही हैं वंदे भारत ट्रेन?
नई दिल्ली – वाराणसी
नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा
गांधीनगर – मुंबई
नई दिल्ली – अंब अंदौरा हिमाचल प्रदेश
चेन्नई – मैसूरु
नागपुर – बिलासपुर
हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी
सिकंदराबाद – विशाखापत्तनम
मुंबई – सोलापुर
मुंबई – शिरडी
दिल्ली – भोपाल
सिकंदराबाद – तिरुपति
चेन्नई – कोयम्बटूर