इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में सियासी सरगर्मी काफी तेज होती दिखाई दे रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कांग्रेस के बीच जारी अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज नेता सचिन पायलट ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा हमला बोला। सचिन पायलट ने कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धौलपुर का भाषण सुना, उसे सुनकर ऐसा लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे हैं।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: खरगोन में बड़ा हादसा, 50 फिट ऊंचे पुल से नीचे गिरी बस, 22 लोगों की मौत, 18 घायल

मुख्यमंत्री के ​बयान में विरोधाभास है- पायलट

सचिन पायलट ने कहा, ‘एक तरफ यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम बीजेपी कर रही थी, दूसरी तरफ कहा जाता है कि हमें बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थी।’ इस बयान में काफी विरोधाभास है। आप कहना क्या चाहते हैं, आपको स्पष्ट करना चाहिए। पायलट ने कहा कि मुझ पर कई तरह के आरोप लगाए गए। मुझे निकम्मा, गद्दार और न जाने क्या-क्या बोला गया।

‘कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पूरी मेहनत की’

साल 2020 में हुई बगावत का जिक्र कर सचिन पायलट ने कहा, ‘हम सरकार में नेतृत्व परिवर्तन चाहते थे। हमने अपनी बातों को पार्टी हाईकमान के सामने रखा। कई दौर की बैठक के बाद एक कमेटी बनाई गई। जिसमें एक रोडमैप तैयार किया गया। इसके बाद हम सभी लोगों ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पूरी मेहनत से काम किया। ढाई साल का ये कार्यकाल हुआ, उसमें अनुशासन तोड़ने का कोई काम हमारे द्वारा नहीं किया गया।

11 मई से जन संघर्ष यात्रा निकालूंगा- पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा- मैं 11 मई को अजमेर से एक जन संघर्ष यात्रा निकालूंगा और हम जयपुर की तरफ आएंगे। यह 125 किमी की यात्रा होगी। सही निर्णय तब लिए जाएंगे, जब जनता का पूरा साथ होगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं अब समझ गया हूं कि सीएम अशोक गहलोत ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की।

राहुल गांधी के दौरे के बीच पायलट का हमला

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर हैं। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद हैं। यहां राहुल गांधी माउंट आबू में कांग्रेस के सर्वोदय संगम कैंप में शिरकत करेंगे। हालांकि, इस बीच सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही सरकार के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here