देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से कहर मचा दिया है. देश में एक दिन में ही कोरोना वायरस संक्रमण के 44 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सख्ती बरतते हुए राज्य के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान सिर्फ बहुत जरूरी काम से हो लोग घरों से बाहर निकलेंगे. सीएम अशोक गहलोत ने राज्य के 8 शहरों में रात 10 बजे के बाद से रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया है. प्रदेश के जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ शहरों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा.