बिहार में एक बार फिर पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस पर राजनीति गरम हो गई है। सत्ताधारी दल आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव के बिगड़े बोल सामने आए हैं। रीतलाल यादव ने दावा किया है कि इतिहास उठाकर देख लिया जाए रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई। उस वक्त हमारा हिंदुत्व खतरे में नहीं था?
RJD विधायक का दावा
दरअसल, आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने दावा किया है कि रामचरितमानस को मस्जिद में बैठक कर लिखा गया था। रीतलाल यादव पटना में बीजेपी पर जुबानी हमला बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘अगर बीजेपी इतनी ही हिंदुत्ववादी है तो उसे अपनी पार्टी से सारे मुसलमानों को निकाल देना चाहिए। हिंदू के नाम पर एक दूसरे को लड़ा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: गुजरात में सक्रिय हुआ चक्रवाती तूफान, भावनगर में 2 की मौत, कई इलाकों की बिजली गुल
आरजेडी विधायक ने कहा कि, रामचरितमानस जो लिखा गया है तो आपको याद होगा कि इसे एक मस्जिद में बैठकर लिखा गया था। इतिहास उठाकर देख लीजिए। उस वक्त हिंदुत्व खतरे में नहीं था? जब हिंदुस्तान में मुसलमान की 11 साल की बेटी भागवत कथा की जब, अपने आप में शील्ड जीतती है, टॉपर आती है। उस वक्त कहां थे लोग देखने वाले, उस समय लोगों ने (बीजेपी) क्यों नहीं कहा कि एक मुस्लिम लड़की ने भागवत कथा का प्रचार किया। इस बयान के बाद राज्य की सियासत एक बार फिर गरमा गई है।
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने भी उठाये थे सवाल
बता दें कि, रीतलाल यादव दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हैं। रीतलाल यादव की गिनती राजद के बाहुबली नेताओं में भी की जाती है। इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस पर ही सवाल उठा दिए थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है।
ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: रेलवे पर भारी पड़ा बिपरजॉय तूफान, 99 ट्रेन रद्द, देखिये रद्द ट्रेन की सूची