आईएमए बनाम रामदेव पर गहराए विवाद से योग गुरु बाबा रामदेव हर दिन एलोपैथी पर निशाना साध रहे हैं. अब उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर कर एलोपैथी पर तंज कसा है. बाबा रामदेव ने अक्षय कुमार के दो वीडियो शेयर करते हुए उनकी ही बात को कैप्शन में लिखा है. बाबा रामदेव ने लिखा, आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड अंबेसडर बनें. सिंपल और हेल्दी लाइफ जिएं. आओ दुनिया को दिखा देते हैं कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है, वह किसी अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है. इससे पहले आमिर खान के शो सत्यमेव जयते की भी एक क्लिप शेयर कर बाबा रामदेव ने एलोपैथी पर निशाना साधा था.