देशभर में रामनवमी और राम जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया…चैत्र नवरात्रि के 9वें दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा पड़ा…. भक्तों में खासा उत्साह नजर आया…दूर-दूर से देवी मंदिरों में भक्त मां के दर्शन करने पहुंचे…बता दें कि राममवमी के दिन ही भगवान श्री-राम का जन्म हुआ था.. रामनवमी चैत्र महीने के 9वें दिन मनाई जाती है….इस अवसर पर भक्तों में में खासा उत्साह दिखा…।

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी अचानक क्यों पहुंचे नये संसद भवन? जानिये इस ख़बर में…

 

सीएम शिवराज ने कराया कन्याभोज

वहीं भोपाल में रामनवमी के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम अवास पर कन्यापूजन और कन्याभोज का आयोजन किया था…इस शुभ अवसर पर सीएम शिवराज सिंह ने पत्नी साधना सिंह के संग मिलकर कन्याओं का विधिवत रूप से पूजन किया और उन्हे भोजन कराया…इस दौरान सीएम ने खुद अपने हाथों से कन्याओं को भोजन परोसा….और प्रदेश की खुशहाली की कामना की…।

इसे भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव: जारी हुई आरक्षण की अधिसूचना, 761 नगर निकायों में सीटों के आरक्षण की सूची जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here