मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, दरअसल मंत्री बनने के 14 दिन बाद रावत को विभाग का आवंटन किया गया है, उन्हें वन एवं पर्यावरण विभाग का दायित्व मिला है।

आपकों बता दें कि रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था, 8 जुलाई को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी, जिसके बाद भी विभाग का आवंटन नहीं किया गया था,  अब तक वन और पर्यावरण विभाग नागर सिंह चौहान संभाल रहे थे।

नागर सिंह चौहान के पास अब 3 में से एक अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ही बचा है। इसे कैबिनेट में उनके कद घटने के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, राज्य सरकार ने रविवार को मंत्रिमंडल में इस बदलाव की अधिसूचना भी जारी कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here