झारखंड की रांची पुलिस को शुक्रवार को तीन क्रिमिनल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पहली सफलता लेवी वसूलने रांची आ रहे 2 PLFI नक्सली को गिरफ्तार करने में मिली है. वहीं, दूसरी सफलता हथियार के बल पर स्कॉर्पियो गाड़ी लूटकांड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार करने में मिली है.
गिरफ्तार नक्सली PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के निर्देश पर लेवी वसूलने रांची आ रहा था. इसी बीच ओरमांझी में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार PLFI नक्सलियों में खूंटी जिला के आश्रम महतो उर्फ गोप और गुमला जिला के इम्मानुएल बारला है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से तीन लाख रुपये, PLFI का लेटर पेड, चंदा उगाही की रसीद, स्कूटी (JH01DZ 5051) समेत तीन मोबाइल फोन बरामद किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here