कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने किसानों के मुद्दे पर ट्वीट किया और मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा. कि ये सरकार 73 साल में सबसे महंगी और जालिम सरकार है. जो हर रोज किसानों पर नया वार करती है. जो अबतक नहीं हुआ था. वो जुल्म इस सरकार ने कर दिखाया है. उन्होंने आगे लिखा कि मोदी सरकार ने 700 रुपये DAP खाद बढ़ा दी है… और खेती की लागत 15 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर पहले ही बढ़ा चुके हैं. वहीं सुरजेवाला ने मोदी सरकार को अलर्ट करते हुए लिखा कि सब याद रखा जाएगा…।