मध्य प्रदेश के मुरैना में एक दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, यह घटना अंबाह कस्बे की है, जहां रील बनाते वक्त एक बच्चा पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर एक्टिंग कर रहा था, लेकिन तब तक मौजूद बच्चे कुछ समझ पाते कि वो फंदे में झूलने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, तब भी बच्चों को लगा कि वो अब भी एक्टिंग ही कर रहा है, लेकिन वास्तविक में उस बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में उसे अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दरअसल घटना शनिवार की शाम अंबाह कस्बा की है, जहां रवि परमार का बेटा करण परमार जिसकी उम्र महज 11 साल की थी, वो अपने साथियों के साथ खेल रहा था, इस बीच बच्चा अपनी रील बनाने के लिए पहले पेड़ पर फांसी का फंदा बनाया, जिसके बाद वो तड़पने का नाटक कर रहा था, लेकिन तभी अचानक वो फांसी के फंदे से झूलने लगा, इस दौरान मौजूद अन्य बच्चों को इस घटना का पता नहीं चल सका, वहीं मासूम को लटकता देख उसके साथ हंसते नजर आए, सबकों लग रहा था कि वो एक्टिंग कर रहा है, लेकिम दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

जिसके बाद घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here