मध्य प्रदेश में सरकार फिर राजस्व महा-अभियान 2.0 फिर शुरू करेगी, इस अभियान की तैयारियों को लेकर सीएम मोहन यादव (CM MOHAN YADAV) ने बैठक की, इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव सीएम निवास समत्व भवन में अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और अधिकारियों के साथ बैठक की, दरअसल राजस्व महा अभियान 18 जुलाई से शुरू 31 अगस्त तक चलेगी….। आपको बता दें कि अभियान के पहले संस्करण में 30 लाख से ज्यादा मामलों का निपाटारा किया गया था।
दरअसल राजस्व महा-अभियान में जिला और अपर कलेक्टर, संभागायुक्त, अनुविभाग अधिकारी तहसील न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे, राजस्व न्यायालयों में निर्धारित समय से ज्यादा लंबित मामलों का निराकरण किया जाएगा, जिसमें नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती संबंधित मामले शामिल हैं।
इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव राजस्व महा अभियान 2.0 को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि इस अभियान की रोजाना मॉनिटरिंग होनी चाहिए, रजस्व पटवारी अपने-अपने हलके में रहे, अभियान के तहत समस्याओं का त्वरित निराकरण होना चाहिए।
इसे भी देखें:-
मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री (MP CABINET)
केंद्र में मोदी की नई कैबिनेट, किसे मिला कौन सा विभाग?