देश भर में कोरोना से हाल बेहाल है,वहीं मध्य प्रदेश के
रीवा जिले में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है,कोरोना संकट के बीच रीवा जिले में जरूरतमंदों को बजरंग सेना लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है, कोरोना काल में 27 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर बजरंग सेना हनुमान जयंती मनाएगी, इस दौरान लोगों की सुख शांति के लिए बजरंग सेना के कार्यकर्ता अपने घरों में झंडा लहरा कर, हनुमान चालीसा का पाठ और दीप जलाकर हनुमान जयंती मनाएंगे, लोगों की सुख शांति के लिए से प्रार्थना करेंगे, ताकि देश-प्रदेश से कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सके, इसकी जानकारी बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी ने दी है, सुधीर तिवारी ने बताया की बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रणवीर पटेरिया जी और प्रदेश संगठन प्रभारी राम शंकर मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष अमरीश राय और संभाग अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला समेत जिले के समस्त बजरंग कार्यकर्ताओं से मंथन के बाद हम सब अपने घर में हनुमान जयंती का कार्यक्रम रखेंगे,ताकि देश-प्रदेश स्वस्थ और हम सब स्वस्थ रहें।
बता दें की करोना की दूसरी लहर की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है, जिले में 1 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल के बीच 4 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस आ चुके हैं। वर्तमान में 2,256 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।