- संजय गांधी अस्पताल में नि:शुल्क प्याऊ का उद्घाटन
- बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने किया शुभारंभ
- संगठन के कई बड़े कार्यकर्ता रहे मौजूद
मध्य प्रदेश के रीवा में बजरंग सेना ने एक अच्छी पहल की है. बजरंग सेना ने संजय गांधी अस्पताल में सार्वजनिक निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया. जिसका उद्घाटन बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी ने किया. इस मौके पर बजरंग सेना के प्रदेश संगठन प्रभारी रमाशंकर, संभाग अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला, युवा अध्यक्ष मयंक पांडे और संभाग संगठन मंत्री लवकुश त्रिपाठी, संभाग उपाध्यक्ष अनु दुबे समेत संगठन के कई बड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे. आप को बता दें कि मरीज और उनके परिजन इलाज के लिए दूर-दूर से अस्पताल पहुंचते हैं. गर्मी के वक्त कभी-कभी उन्हें पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है. ऐसे में बजरंग सेना ने यह आवश्यक कदम उठाए ताकि लोगों को पीने के लिए पानी मिल सके।