मध्य प्रदेश के रीवा में कोरोना ने अपनी रफ्तार बढ़ा ली है, हर रोज कई मरीजों की मौत हो रही है, संजय गांधी अस्पताल में कई मरीज जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं, वहीं जिले के प्रतिष्ठित व्यवसाई अरुण बंसल का करोना संक्रमण से मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक अरुण बंसल को विंध्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था, उन्हें 2 या 3 दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद उन्हें जबलपुर रेफर किया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।