सतना के परसमनिया रीवा लोकायुक्त ने ब़ड़ी कार्रवाई की है…जानकारी के मुताबिक वन चौकी में उस वक्त हड़कंप मच गया..जब रीवा लोकायुक्त ने छापेमार कार्रवाई मं डिप्टी रेंजर धीरेंद्र चतुर्वेदी को 20 हजार की रिश्वत लेत रंगे हाथों पकड़ा…साथ ही 2 बीट गार्ड को 20 हजार की रिश्वत लेत गिरफ्तार किया है..जानकारी के मुताबिक मामले पर ठेकेदार मुन्नू पाण्डेय ने रीवा लोकायुक्त से शिकायत की थी, डिप्टी रेंजर धीरेंद्र चतुर्वेदी ने डंपर जब्त किया था, और और छोड़ने के एवज में 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद रीवा लोकायुक्त ने डिप्टी रेंजर के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान डिप्टी रेंजर के सरकारी आवास से एक अवैध पिस्टल, एक लाख रुपए नगदी भी बरामद हुई है,तीनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है..।