रीवा के देवतलाब स्थित शिव मंदिर में एंट्री के लिए अब ड्रेस कोड अनवार्य होगा….जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसर के भीतर धोती पहने हुए पुरुष और साड़ी पहनी महिला की ही एंट्री दी जाएगी… भगवान भोलेनाथ की प्रसिद्ध देवतालाब मंदिर में बनाया गया ये नियम, मंदिर परिषद की बैठक में लिया गया।
ड्रेस कोड का फैसला, बैठक में उपस्थित रहे मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, जनसंपर्क कार्यालय से जारी किया गया…प्राचीन मान्यता के मुताबिक एक रात में भगवान विश्वकर्मा ने देवतालाब मंदिर का निर्माण किया था…।