जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में कोरोना की एंट्री
कर्मचारियों में दहशत का माहौल
बाहरी लोगों के आने पर रोक
रीवा में करोना बेकाबू हो चुका है, अब शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय में कोरोना की एंट्री हो चुकी है, इसके बाद कार्यालय के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है, गौरतलब है की कुछ दिनों पहले कार्यालय के रमसा विभाग में पदस्थ एपीसी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी, इसके बाद कई कर्मचारी क्वरंटीन हो चुके हैं.
बता दें कार्यालय का रमसा विभाग,व्यावसायिक शिक्षा और आईटी सेल तीनों का दफ्तर एक ही जगह पर है, जिसके चलते कार्यालय में कर्मचारियों की भीड़ रहती है, और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है.
इसके बाद डीईओ ने भी बाहरी लोगों के कार्यालय में आने पर रोक लगा दी है, और डर से अधिकांश कर्मचारी कार्यालय आना बंद कर दिया है, प्रशासन की गाइडलाइन के तहत 10% ही कर्मचारी कार्यालय आ रहे हैं, बाकी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के तहत कार्य कर रहे हैं, वही दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से खबर है की पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के निवास में भी नगर निगम द्वारा कोरोना मरीज होने का पोस्टर चिपकाने की सूचना मिली है।