प्रशासन की तरफ से तोड़ा जा रहा था हनुमान मंदिर
फिर हनुमान मंदिर बनाने का दिया आश्वासन
बजरंग सेना ने जताई थी आपत्ति
पाड़रा स्थित हनुमान मंदिर का मामला
शुक्रवार को रीवा के पड़रा में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दीनदयाल धाम मार्केट स्थित हनुमान मंदिर को रोड चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ा जा रहा था, जैसे ही बजरंग सेना के प्रदेश संगठन प्रभारी राम शंकर मिश्रा को इसकी सूचना मिली, उन्होंने नगर अध्यक्ष रीवा नितिन तिवारी, संभागीय उपाध्यक्ष रीवा अनूप दुबे, गौ रक्षा प्रमुख आशीष वर्मा समेत कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सभी को मौके पर भेजा, और आगे कार्य करने की मांग उठाते हुए सभी पदाधिकारियों ने कार्य बंद करवा दिया, जिसके बाद मंदिर को व्यवस्थित किया गया, और भगवान को स्थापित किया गया, वही घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने बजरंग सेना की मांग को मानते हुए मंदिर को पास में ही व्यवस्थित रूप से बनाने की बात कही, इसके बाद मंदिर को तोड़ने की बात मान ली, प्रदेश संगठन प्रभारी राम शंकर मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा की और बताया कि शासन-प्रशासन कुछ समय से विकास के नाम पर सिर्फ हनुमान मंदिर तोड़ने का कार्य कर रही है, हम विकास के विरोधी नहीं है ,लेकिन विकास के नाम पर अगर किसी मंदिर को हटाया जाता, उसकी जगह किसी अन्य स्थान पर दूसरा मंदिर बनाकर भगवान को स्थापित करना चाहिए, वहीं जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी ने नाराजगी जताते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर ऐसे ही कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी तो बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।