रीवा के हनुमना में गुरुवार से हो रही तेज बारिश से ख़टखरी बाजार जलमग्न हो गया, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, सूचना मिलते ही मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेन्द सिंह बन्ना मौके पर पहुंचे और स्थिति से निपटने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने की अधिकारियों से मांग की, बता दें कि कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है, जिसके कारण कई शहरों में भारी बारिश हो रही है।