रीवा जिले में गेहूं-चाना समेत अन्य फसलों बोनी का काम तेजी से शुरू हो चुका है, ऐसे में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इसे लेकर करहिया मंड़ी में विवाद सामने आया है, जानकारी के मुताबिक किसानों का आरोप है कि उन्हे वक्त पर खाद नहीं मिल पा रही है, किसानों ने आरोप लगाया कि अपने चहेतों को खाद वितरित किया जा रहा है, साथ ही खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया।
जानकारी के मुताबकि मंगलवार को करहिया मंडी में खाद खरीदी के लिए एक हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे, जबकि मंडी में कुछ ही बोरियां खाद वितरण के लिए रखी थीं, जिस अनुपात में खाद की मांग की जा रही थी, उसके हिसाब से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही थी।
किसानों के मुताबिक खाद न मिलने से उनके खेतों की बोनी नहीं हो पाएगी और व्यापारियों से मंहगे दामों पर खाद खरीदने के मजबूर हो रहे हैं।