एमपी के बघेली कलाकार अविनाश तिवारी का जमकर विरोध हो रहा है, इसे लेकर रीवा के सामाजिक संगठन भी अपना विरोध जता रहे हैं, अब इसके विरोध में बजरंग सेना भी आपत्ति जताई है और अविनाश तिवारी पर FIR दर्ज करवाई है, बजरंग सेना ने हिंदू धर्म भगवान शिव पर आपत्तिजनक गाने के वीडियो पर नाराजगी जाहिर की है, जिसके बाद बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी के नेतृत्व में अविनाश तिवारी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई, इस दौरान बजरंग सेना ने अविनाश तिवारी को चेतावनी दी है कि उन्हें इसके लिए सार्वजनिक मीडिया के सामने माफी मांगनी होगी, ऐसा नहीं होने पर बजरंग सेना के विरोध का सामना करना पड़ेगा।
बतादें की अविनाश तिवारी का भगवान शिव के अवतार में ‘जब तक सांसे चलेंगी, तुझको चाहूंगा यार, मर भी गया तो भी तुझे करूंगा में प्यार’ वाला वीडियो सॉन्ग वायरल हो रहा है, जिसका सामाजिक संगठन विरोध कर रहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here