त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2022 में गाँव की सरकार चुनाव में ज़िलें कि महिलाएं के बढ़ चढ़ कर भाग ले रही हैं, साथ ही बड़ी संख्या के महिला पंच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, स्वप्निल वानखड़े IAS मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा प्रदाय जानकारी देते हुए बताया कि ज़िलें में कुल 820 ग्राम पंचायतों में से कुल 14834 पंच वार्ड हैं, जिसमें से 7616 वार्डों में महिला पंच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।

जनपद पंचायत वॉर निर्विरोध महिला पंच निर्वाचित उम्मीदवार की संख्या- त्योंथर,974,मऊगंज 692,सिरमौर 965,नईगढ़ी 742,हनुमना 926,गंगेव 852,रायपुर 954,जवा 680 और रीवा में 831 हैं। जबकि 5402 पुरूष पंच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। कुल 13018 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए,शेष 1723 वार्ड में पंच निर्वाचन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here