Screenshot 20240511 080743

रीवा के इटौरा में अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जयंती धूम धाम से मनाई गई, इस अवसर पर इटौरा में विशाल धर्मसभा और विद्वान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसका आयोजन सियाराम दरबार और परशुराम सेवा मिति रीवा की तरफ से किया Screenshot 20240511 080628गया था, इस अवसर पर प्रदेश संस्कृत के मूर्धन्य विद्वानों ने कई मुद्दों पर चर्चा की,जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे युग कवि डॉ. मिथिला प्रसाद त्रिपाठी, पाणिनि विश्वविद्यालय उज्जैन के पूर्व कुलपति एवं पतंजलि संस्कृति संस्थान भोपाल के पूर्व चेयरमैन के पदों अलंकृत चुकें हैं।

 

वही दूसरे वक्ता के रूप मे डॉ. अंजनी प्रसाद पाण्डेय , प्राध्यापक व्यंकट संस्कृत महाविद्यालय रीवा एवं तृतीय वक्ता के रूप मे डॉ0 बलराम प्रसाद पाण्डेय, डॉ0 अनिरूद्ध प्रसाद पाण्डेय पूर्व प्राचार्य व्यंकट संस्कृत महाविद्यालय रीवा, डॉ0 सत्यजीत पाण्डेय सहायक निर्देशक पतं´्जलि संस्कृति संस्थान भोपाल महाराज जी, पचमढ़ा इत्यादि विद्ववानों द्वारा इस धर्मसभा मे अनेक विषयों रामचरित मानस परशुराम जी पर विद्वानों के द्वारा चर्चा हुई।

इस अवसर पर तेउथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ,राम सिया पांडे, अशोक, मिश्रा सुधीर तिवारी, इंद्रगोपाल ,लालमणि राकेश अग्निहोत्री , आनंद सागर पाण्डे सोमिल, अशोक सच्चिदानंद दुबे , सैकड़ो युवा साथी वरिष्ठ जन मातृ शक्ति उपस्थित रहे।

इस खबर को भी पढ़ें:-

महाकाल नगरी उज्जैन में घूमने की जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here