रीवा से सियाराम दरबार और बजरंग सेना के कार्यकर्ता श्री राम नगरी अयोध्या पहुंचे…जहां श्री इनका जत्था रामलला का दर्शन किया और श्री राम के चरणों में पवित्र और राष्ट्रीय ग्रंथ रामचरितमानस समर्पित किया…दरअसल इसके पहले राम सेवकों और बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक रीवा के विभाग प्रचारक हरिनारायण जी ने लाल झंडी दिखाकर जत्था को रीवा से अयोध्या के लिए रवाना किया था…इस मौके पर श्री मंहत उद्धव दास जी और प्रतिमा मिश्रा भी मौजूद रहीं…।
वहीं बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी ने इस यात्रा का नेतृत्व किया…इस मौके पर बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे…साथ ही राम सेवक जय श्री राम के नारे के साथ और धूम-धाम से पवित्र राम नगरी अयोध्या पहुंचे थे।
दरअसल इस शुभ अवसर पर भारी संख्या में वरिष्ठ नागरिक मातृशक्ति युवा साथियों का जत्था रवाना हुआ, इस अवसर पर रामसिया पांडे, संतोष तिवारी, इंद्रजीत, जयराम मिश्रा रसच्चिदानंद राकेश,अग्निहोत्री, राजेश्वरी तिवारी, अजय सिंह, हीरा लाल , इंद्रमणि ,अनिल, सुधीर, नाती मयंक, अशोक ,विनोद ,बीएल मिश्रा ,निलेश, सैकड़ो लोग और मातृ शक्ति मौजूद रहे।