मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी की 17 सितम्बर को जयंती मनाई जाएगी…कांग्रेस नेता अरुणा विवेक तिवारी ने कहा की रीवा में 17 सितम्बर को स्व. श्रीनिवास तिवारी की जयंती मनाई जाएगी…इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से कार्यक्रम को आयोजन किया जायेगा….कार्यक्रम में महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की जाएगी…और इसका चयन आयोजक समिति करेगी…बतादें की श्रीनिवास तिवारी का जन्म रीवा में 17 सितम्बर 1926 को ग्राम तिवनी में हुआ था, 91 साल की उम्र में 19 जनवरी 2018 को निधन हो गया था.