मध्य प्रदेश के रीवा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित गांजा उत्तरप्रदेश से रीवा लाया जा रहा था, सूचना के आधार पर जिले के मऊगंज में आईजी उमेश जोगा और डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गई और टीम का गठन किया गया, कार्रवाई के दौरान कंटेनर ट्रक में लोड 9 क्विंटल 52 किलो गांजा बरामद किया गया, साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं बरामद गांजे की कीमत 1 करोड़ 42 लाख रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कंटेनर ट्रक के अंदर बनाये गये बाक्स मे 18-18 किलो की 54 बोरियो में गांजा भरकर लोहे की चद्दर से बिल्डिंग के सहारे पैक किया गया था,और ऊपर से कुरकुरे का बंडल लोड किये गये थे, बीती रात थाना प्रभारी मऊगंज को मुखबिर से सूचना मिली थी की तस्कर कंटेनर मे लोड करके प्रयागराज की तरफ से गाजा की खेप लेकर आ रहे हैं, वहीं कंटेनर के आगे एक बिना नंबर की बाईक में सवार दो लोग पुलिस से बचने के लिए कंटेनर का रूट परिवर्तित कर रहे थे,जैसे ही ट्रक चाक मोड बाईपास पहुंचा तो पहले से ताक पर बैठी पुलिस ने बाईक सवार 2 तस्करो और ट्रक में सवार 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया,पुलिस अब पकडे गये चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, आधा दर्जन के लगभग आरोपियों का नाम सामने आ रहे हैं। और मामले कि जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here