कहते हैं न कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती… ऐसा ही कुछ कर दिखाया रीवा जिले के अमरजीत तिवारी ने…दरअसल अमरजीत तिवारी ने पीएससी परीक्षा पास कर ली है…और बिहार लोकसेवा आयोग में 49वीं रैंक हासिल की है…जिसके बाद उनके गांव बेलवा बड़गैयान में खुशी का माहौल हैं…साथ ही अमरजीत के परिजनों में खासा उत्साह हैं…और उनके माता-पिता समेत जिले के लोगों ने उन्हें DSP बनने की बधाई दी…दरअसल अमरजीत तिवारी बिहार लोक सेवा आयोग में बेहतर रैंक हासिल कर पूरे जिले का मान बढ़ा दिया है…और नाम रोशन किया है…।

दिल्ली युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन

अमरजीत तिवारी ने ग्रेजुएशन के बाद PSC के लिए तैयाऱी शुरू कर दी थी…और तैयारी के लिए उन्होंने बार-बार प्रयास  किया…कई एग्जाम दिए…लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी…आखिरकर अब उनका DSP पद पर चयन हो गया… कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया… जिनका बिहार लोक सेवा आयोग में सिलेक्शन हो गया…और DSP पद पर चयन हुआ है..फिलहाल उनकी सोच यहीं तक सीमित नहीं हैं…वो इससे भी बड़ा प्रशासनिक अधिकारी बनने की तैयारी कर रहे हैं।

अमरजीत मनगंवा क्षेत्र के बेलवां बड़गैयान गांव के निवासी 

दरअसल अमरजीत तिवारी का जन्म मनगंवा क्षेत्र के बेलवां बड़गैयान में हुआ…उन्होंने 12वीं क्लास तक रीवा शहर में पढ़ाई की….वे पढ़ाई में होनहार थे…और सभी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक हासिल किया था…इन अंकों के बलबूते पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में उनका दाखिला हुआ… और ग्रेजुएशन में इनका बेहतर प्रदर्शन रहा…। 

माता पिता को दिया योग्यता का क्षेय

अमरजीत तिवारी ने अपनी योग्यता और प्रशानिक अधिकारी पद पर चयन का क्षेय अपनी मां मीता तिवारी और पिता लक्ष्मीनिवास तिवारी को दिया है… उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचाने में उनके परिजनों का बड़ा योगदान है…।

अमरजीत का परिवार, बड़ा भाई नीरज इंजीनियर

अमरजीत समेत 5 भाई बहन हैं…जिनमें से अमरजीत सबसे छोटा है…जबकि एक बड़ा भाई नीरज तिवारी हैं…जो बेंगलुरू में इजीनियर के पद पर कार्यरत हैं…जबकि 3 बहनें रानू तिवारी रीवा जिले में आंगनबाडी कार्यकत्री हैं, राखी और नेहा हाउस वाइफ हैं…दरअसल अरजीत को मां-बाप ने बड़े लाड प्यार से पाला पोशा.. उनकी मां ने गांव से बच्चों को बढ़ाई के लिए रीवा शहर भेजा था …जहां अमरजीत तिवारी ने 12वीं तक पढ़ाई की थी..और बेहतर प्रदर्शन किया…इनके पिता गांव में ही कोटेदार के पद पर पदस्थ हैं…जबकि मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं…।

 

मित्रों और श्तेदारों ने दी बधाई

अमरजीत के DSP पद पर चयन होने पर उनके परिजनों के साथ ही उनके कई रिश्तेदारों ने बधाई दी है…जिनमें नागेश्वर तिवारी, राजभूषण तिवारी (रिटायर्ड वनाधिकारी), शिवकुमार तिवारी (शिक्षक तिवनी), पद्यूमनाथ तिवारी (रिटायर्ड शिक्षक काउटोला तिवनी), राजेश तिवारी (तिवनी), मनीष तिवारी (पत्रकार), हरीश तिवारी, सतीश तिवारी, विमलेश तिवारी (सेना में कार्यरत), शकुंतला तिवारी (कुन्नी मौसी), सुशीला तिवारी (तिवनी), कुसमी तिवारी, पप्पू भैया (काउटोला तिवनी), पंकज तिवारी (पंकज ट्रेडर्स के मालिक तिवनी) , प्रासू और प्रींस तिवारी, रमिनेश मिश्रा (मौहरिया), दिनेश मिश्रा (मौहरिया), मिर्गेंद्र मिश्रा (भोपाल), स्पनिल तिवारी, स्नेहिल तिवारी (वैज्ञानिक भोपाल) समेत अन्य लोगों का नाम शामिल हैं…।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here