पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में NDPP नेता नेफ्यू रियो ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली हैं. नेफ्यू रियो के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. रियो ने सोमवार शाम को ही सरकार बनाने का दावा पेश किया था, हालांकि मतगणना दो मार्च को हुई थी. NDPP-BJP नेताओं द्वारा सरकार गठन और उन्हें समर्थन देने के लिए संयुक्त घोषणा पत्र सौंपे जाने के बाद उन्होंने सोमवार शाम करीब छह बजे राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात की थी.

पीएम मोदी समेत जुटे कई दिग्गज

इस दौरान शपथ समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा समेत बीजेपी के दिग्गज नेता उपस्थित रहे। रियो के नेतृत्व वाली NDPP-BJP सरकार का शपथ ग्रहण यहां ‘कैपिटल कल्चरल हॉल’ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ. इससे पहले 2018 में जब रियो मुख्यमंत्री बने थे तब स्थानीय मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ था.

पीएम नरेंद्र मोदी की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेता कोनराड के संगमा और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को बधाई दी तथा उन्हें पूर्वोत्तर के इस राज्य को प्रगति की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शुभकामनाएं दीं. संगमा ने मंगलवार को दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ 11 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोनराड संगमा और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ. शपथ लेने वालों को बधाइयां. मेघालय को प्रगति की नयी ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं.”

जानिये क्यों खास हैं रियो नेफ्यू ? 

नेफ्यू रियो का जन्म कोहिमा जिले के तुफेमा गांव में हुआ था,इन्होंने पश्चिम बंगाल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। अंगामी नागा जनजाति से ताल्लुक रखने वाले रियो ने बाद में कोहिमा आर्ट्स कॉलेज से स्नातक किया। ये विद्यार्थी जीवन से ही छात्र राजनीति से जुड़े हुए थे, उन्होंने नागालैंड के मुख्यमंत्री बनने से पहले कई प्रतिष्ठित संगठनों का नेतृत्व भी किया है।।

नेफ्यू रियो साल 1974 में कोहिमा जिला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) यूथ विंग के अध्यक्ष बने।

नेफ्यू रियो साल 1984 में उत्तरी अंगामी क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष बने।

नेफ्यू रियो भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी नागालैंड शाखा के मानद उपाध्यक्ष भी रहे।

साल 1993 में रियो को निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस (आई) का उम्मीदवार चुना गया था।

कांग्रेस नेता के रूप में रियो 1988 से 2002 तक नागालैंड के गृह मंत्री रहे है।

साल 2014 तक रियो एमपी भी रहे लेकिन साल 2017 में उन्होंने इस्तीफा देकर विधानसभा का रूख किया था।  

2003 से नगालैंड के सीएम हैं रियो

2003 में पहली बार सीएम बनने के बाद उनका सफर जारी है और लगातार पांचवीं बार उन्होंने नगालैंड की कमान संभाली है। 2008, 2013 और 2018 में रियो ने एनपीएफ की सरकार बनवाई। 2018 की शुरुआत में एनपीएफ और बीजेपी का गठबंधन टूट गया। इसके बाद रियो ने एनपीएफ के कुछ बागियों के साथ एनडीपीपी (नैशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी) नाम से नई पार्टी का गठन किया। 2018 में बीजेपी-एनडीपीपी ने गठबंधन सरकार बनाई। इस बार के चुनाव में भी दोनों ने साथ लड़ते हुए सत्ता हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here