राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय जाट नेता अजीत सिंह का गुरुवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. वे 80 साल के थे, अजीत सिंह के बेटे और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जयंत चौधरी ने बताया कि अजीत सिंह 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए थे, छह मई की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
उन्होंने अपने पिता की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि चौधरी साहब नहीं रहे, संक्रमित होने के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि अजीत सिंह 1986 में पहली बार राज्य सभा के लिए चुने गए. उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल का गठन किया था।
जानकारी के मुताबिक कोविड-19 संक्रमित होने के बाद
उनका इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था, वे 4 मई से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, और गुरुवार की सुबह उनका निधन हो गया।