खबर मध्यप्रदेश के विदिशा से है, यह घटना इमलिया-ढोलखेड़ी इलाके के बीच की है, जहां एक बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई, हादसे में 27 यात्री जख्मी हो गए, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, हादसे के वक्त बस में लगभग 40 यात्री सवार थे।
वहीं जिला प्रशासनिक अधिकारी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना।
रायपुर में दो गुटों में विवाद, लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार
दरअसल बस भोपाल से विदिशा की तरफ जा रही थी, इस बस में उस वक्त करीब 40 सवारी सवार थे, इसी बीच इमलिया- ढोलखेड़ी के बीच हादसा हो गया, तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 27 सवार यात्री घायल हो गए, और लोगों में चीख-पुकार मच गई ।
स्कूली बच्चों के अभिभावकों को बड़ा झटका, स्कूलों की बढ़ेगी फीस, प्रदेश सरकार का फैसला
स्कूली बच्चों के अभिभावकों को बड़ा झटका, स्कूलों की बढ़ेगी फीस, प्रदेश सरकार का फैसला